Waqf bill: 22 अगस्त को होगी JPC की पहली बैठक, वक्फ संशोधन विधेयक पर होगी चर्चा...

Waqf bill: 22 अगस्त को होगी JPC की पहली बैठक, वक्फ संशोधन विधेयक पर होगी चर्चा...


एएनआई, नई दिल्ली। पीटीआई, नई दिल्ली। वक्फ बोर्ड में सुधार से जुड़े विधेयक पर विचार के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की पहली बैठक अगले सप्ताह होगी। लोकसभा सचिवालय के नोटिस में कहा गया है कि भाजपा सदस्य जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली समिति 22 अगस्त को अल्पसंख्यक मामलों और विधि और न्याय मंत्रालय के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगी।

              Ad..


बैठक के दौरान अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के प्रतिनिधि सदस्यों को विधेयक और विधेयक में प्रस्तावित संशोधनों के बारे में जानकारी देंगे। जेपीसी में लोकसभा से 21 और राज्यसभा से 10 सदस्य हैं। समिति को संसद के अगले सत्र के पहले हफ्ते में विधेयक पर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है। यह विधेयक भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार की पहली बड़ी पहल है। इसका उद्देश्य केंद्रीकृत पोर्टल के माध्यम से वक्फ संपत्तियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया में सुधार लाना है।

           Ad..


कई सुधारों का प्रस्ताव ...

इसमें कई सुधारों का प्रस्ताव है, जिसमें मुस्लिम महिलाओं और गैर-मुस्लिम प्रतिनिधियों के प्रतिनिधित्व के साथ राज्य वक्फ बोर्डों के साथ केंद्रीय वक्फ परिषद की स्थापना भी शामिल है। इस विधेयक को आठ अगस्त को लोकसभा में पेश किया गया था। बहस के बाद विधेयक को जेपीसी को सौंपने का फैसला लिया गया।

विपक्ष ने किया विधेयक का विरोध ..

विपक्षी सदस्यों ने विधेयक का विरोध किया था और इसे संविधान, संघवाद और अल्पसंख्यकों पर हमला करार दिया, वहीं अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा था कि विधेयक में किसी की धार्मिक स्वतंत्रता तथा संविधान के किसी अनुच्छेद का उल्लंघन नहीं किया गया है।














Courtesy : jagran
Edited by k.s thakur...






Post a Comment

Previous Post Next Post