Kolkata Violence News Live Updates: IMA ने राज्य की सभी शाखाओं के साथ बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, डॉक्टरों ने मांगी सुरक्षा...
कोलकाता के RG KAR मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई अत्याचार को लेकर देशभर में आक्रोश है। एम्स समेत देश के कई चिकित्सा संस्थान ने इस घटना पर विरोध प्रदर्शन किया। देश में लड़कियों, महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर काफी चर्चा हो रही है।
Ad..
पीएम मोदी ने भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए इस देश की बेटियों पर हो रही अत्याचार पर चिंता जाहिर की है।
कोलकाता रेप-मर्डर केस: IMA ने राज्य की सभी शाखाओं के साथ बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
आईएमए ने शुक्रवार को कोलकाता के सरकारी मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता की निंदा की। आईएमए ने राज्य शाखाओं के साथ एक आपात बैठक बुलाई है।
Doctor Murder Case: हमें ममता बनर्जी पर बहुत भरोसा है: सुप्रिया सुले
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या की घटना पर एनसीपी (एससीपी) सांसद सुप्रिया सुले ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,"यह बहुत दुखद घटना है। हमें ममता बनर्जी पर बहुत भरोसा है। मुझे यकीन है कि इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने से लड़की को न्याय मिलेगा।"
अस्पताल में तोड़फोड़ के खिलाफ हड़ताल करेगी एसयूसीआई (कम्यु.)
सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया -कम्युनिस्ट के राज्य सचिव चंडीदास भट्टाचार्य के अनुसार, उनकी पार्टी ने अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के विरोध में 16 अगस्त को पश्चिम बंगाल में 12 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया है .
उपद्रवियों ने तोड़े मेडिकल कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे
बुधवार रात आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के बाद वहां लगे सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त हो गए।
Doctor Murder Case: देश में महिलाएं कहां सुरक्षित हैं: सुप्रिया श्रीनेत
ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए अपराध पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने चिंता जाहिर की। कांग्रेस नेता ने कहा," स्थानीय प्रशासन ने अपराध को छिपाने की कोशिश क्यों की? कल हमने जो हिंसा देखी वह अस्वीकार्य है और यह किसी भी चीज का जवाब नहीं है। यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण थी।"
सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि महिला डॉक्टर के साथ जो हुआ उसने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। देश की आधी आबादी यानी महिलाएं कहां सुरक्षित हैं? इस देश में महिलाओं के साथ क्या हो रहा है? स्थानीय प्रशासन ने अपराध को छिपाने की कोशिश क्यों की? कल हमने जो हिंसा देखी वह अस्वीकार्य है और यह किसी भी चीज़ का जवाब नहीं है।"
हमें सुरक्षा दी जाए: डॉक्टर
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में मौजूद डॉक्टर्स अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। एक डॉक्टर ने कहा, "कल (बुधवार) की घटना के बाद हम ड्यूटी के दौरान सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। इस स्थिति में अपना कर्तव्य निभाना मुश्किल है।"
Kolkata Violence News: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई तोड़फोड़
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बुधवार आधी रात कुछ लोगों ने अस्पताल परिसर में घुसकर आपातकालीन विभाग में तोड़फोड़ की गई।
Courtesy : jagran
Edited by k.s thakur...



Post a Comment