Helicopter crashes: नेपाल में बड़ा हादसा: नुवाकोट में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत: रिपोर्ट...

Helicopter crashes: नेपाल में बड़ा हादसा: नुवाकोट में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत: रिपोर्ट...


नेशनल डेस्क:  नेपाल में एक बार फिर से एक बडी़ दुर्घटना देखने को मिली। नेपाल के नुवाकोट में एयर डायनेस्टी का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. यह घटना बुधवार को नुवाकोट के शिवपुरी जिले में हुई। कम से कम चार लोग मारे गये हैं। 

             Ad..


त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के एक सूत्र के अनुसार, हेलीकॉप्टर काठमांडू से रवाना हुआ था और जब दुर्घटना हुई तब वह सयाफरुबेन्सी जा रहा था। रसुवा के लिए उड़ान भरने वाले चार चीनी नागरिकों सहित हेलीकॉप्टर  में पांच व्यक्ति थे। 

यह पता चला है कि हेलीकॉप्टर को वरिष्ठ कप्तान अरुण मल्ला चला रहे थे। टीआईए पर उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हेलीकॉप्टर काठमांडू से रसुवा जा रहा था, तभी नुवाकोट जिले के सूर्य चौर-7 में एक पहाड़ी से टकरा गया। 








Courtesy : Punjab Kesari

Edited by k.s thakur...





Post a Comment

Previous Post Next Post