साईं मल्टी अस्पताल एवं मारवाड़ी महिला समिति द्वारा सप्ताह में एक बार रविवार को भोजन प्रदान...

साईं मल्टी अस्पताल एवं मारवाड़ी महिला समिति द्वारा सप्ताह में एक बार रविवार को भोजन प्रदान...


बरगढ़ : ओडिशा बरगढ़ के डॉक्टर दंपति ने प्रत्येक रविवार को मरीजों और उनके रिश्तेदारों को मुफ्त भोजन देकर एक निजी अस्पताल में माधव सेवा की परंपरा बनाई है।

             Ad..


बरगढ़ भटली चौक में स्थित निजी अस्पताल साईं मल्टी अस्पताल और मारवाड़ी महिला समिति के सहयोग से हर रविवार को दोपहर में अनेकों लोगों को खाना वितरित करते हैं, जितने लोग अस्पताल में मौजूद रहते हैं।

Ad..


मारवाड़ी महिला समिति संगठन के सहयोग से बरगढ़ के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. प्रवीण अग्रवाल एवं उनकी पत्नी डॉ. अर्चना अग्रवाल की उपस्थिति में सभी मरीजों एवं उनके परिजनों के इलाज के लिए आने वाले सभी लोगों को चावल, दाल एवं सब्जी का वितरण कर एक परंपरा कायम की। निजी अस्पताल में एक साथ भोजन करना मानव सेवा माधव सेवा का उदाहरण है।

डॉ. अर्चना अग्रवाल कहती हैं, ''सप्ताह में कम से कम एक बार मरीजों और उनके रिश्तेदारों को भोजन प्रदान कर एक साथ भोजन करना डॉक्टरों और उनके परिवारों के लिए खुशी की बात होती है।





Report : Bijay ku sahu

Edited by k.s thakur...


Post a Comment

Previous Post Next Post