कुएं में गिरा हथौड़ा निकालने के लिए उतरे एक ही परिवार के 4 सदस्य, जहरीली गैस से मौत...

कुएं में गिरा हथौड़ा निकालने के लिए उतरे एक ही परिवार के 4 सदस्य, जहरीली गैस से मौत...


छतरपुर : छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्राहा गांव में कुएं की जहरीली गैस से चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कुर्राहा गांव के गुरार मोहल्ला में एक घर में बने सकरे कुएं में पहले घर के मालिक अपने गिरे हुए हथौड़े को निकालने के लिए उतरे थे। इसके बाद वे बेहोश हो गए। 

          Ad..


उन्हें बाहर न आता देखकर उनके निकालने के लिए परिवार के एक सदस्य उतरे और उसके बाद मोहल्ले के दो और लोग कुएं में उतर गए एक-एक करके सभी लोग जब कुएं से बाहर नहीं आए तो हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी गढ़ीमलहरा थाना पुलिस को दी गई। इसके बाद गढ़ीमलहरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल रेस्क्यू कराया। रेस्क्यू के बाद गंभीर हालत में सभी बेहोश लोगों को एंबुलेंस एवं एफआरबी की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चारों की मौत हो गई।

मृतकों में एक ही परिवार के 3 सदस्य शामिल है जिनमें पिता पुत्र और भतीजे की मौत हो गई। मौत का कारण गैस चढ़ने से दम घुटना बताया गया है।  जिला अस्पताल में 4 शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। हादसे में अल्ताफ, मुन्ना कुशवाहा, असलम, बशीर की मौत हुई है।







Courtesy : Punjab Kesari

Edited by k.s thakur...




Post a Comment

Previous Post Next Post