अलकायदा के 14 आतंकी गिरफ्तार; यूपी, राजस्थान समेत तीन राज्यों में दिल्ली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई...

अलकायदा के 14 आतंकी गिरफ्तार; यूपी, राजस्थान समेत तीन राज्यों में दिल्ली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई...


एजेंसी, नई दिल्ली। Al Qaeda terrorists arrested दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज आतंकियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस की टीम ने राजस्थान और यूपी एसटीएफ के सहयोग से अलग-अलग जगहों से अलकायदा के 14 आतंकी  गिरफ्तार किए।

Ad..



14 आतंकी गिरफ्तार ...

आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया। पुलिस ने राजस्थान के भिवाड़ी से छह आतंकी और झारखंड और यूपी से आठ यानी कुल 14 आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
         Ad..

17 स्थानों पर छापामारी ..

पुलिस ने बताया कि अलकायदा मॉड्यूल से जुड़े 14 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। संदिग्ध अलग-अलग राज्यों से थे, जिसका मुखिया झारखंड का डॉक्टर इश्तियाक था। फिलहाल विभिन्न स्थानों पर छापामारी चल रही है और अतिरिक्त गिरफ्तारियों की भी संभावना है।

कई स्थानों से हथियार, गोला-बारूद, साहित्य आदि बरामद किए गए हैं। अभियान जारी है और अब तक कुल 17 स्थानों पर छापामारी की गई है।















Courtesy : jagran
Edited by k.s thakur...









Post a Comment

Previous Post Next Post