Olympics 2024 Day 2 : मनु भाकेर का फाइनल शुरू, दूसरे ओलंपिक में पदक की उम्मीद...
नई दिल्ली। Paris Olympics 2024, Day 2 Live Updates: फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से शानदार और ऐतिहासिक ओपनिंग सेरेमनी के साथ ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो गई है। विमेंस की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में मनु भाकर ने फाइनल में जगह बना कर पदक की उम्मीद जगा दी है।
Ad..
वहीं, अन्य शूटरों ने निराश किया। बैडमिंटन में सिंगल्स में लक्ष्य सेन ने दूसरे दौरा में जगह बनाई। मेंस के डबल्स में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने भी पहला मैच जीतकर दूसरे दौरा में जगह बनाई। टेबल टेनिस में हरमीत देसाई ने जीत के साथ आगाज किया। रोइंग (नौकायन) में मेंस सिंगल स्कल्स में बलराज पंवार चौथे हीट में रहे। रविवार को रेपेचेज में भाग लेंगे। टेनिस में रोहन बोपन्ना का मैच बारिश के चलते रद्द हो गया। हॉकी में भारत ने विजयी आगाज किया। न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर पहली जीत दर्ज की।
ऐसे में पहले दिन भारत के हाथों कोई पदक तो नहीं लगा, लेकिन दूसरे दिन भारतीय एथलीट की कोशिश चमकने की होगी। पीवी सिंधु, प्रणय और निकहत पर पूरे देश की निगाहें होगी।
Shooting- तीसरे पर पहुंची मनु..
दो सीरीज के बाद मनु तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। दो सीरीज के बाद उनका कुल स्कोर 100.8 है।
Shooting: मनु भाकेर का फाइनल शूरू..
भारत की पदक की उम्मीद मनु भाकेर का 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल शुरू हो गया है। मनु ने पहले सीरीज में कुल 50.4 का स्कोर किया।
Table Tennis: श्रीजा अकुला ने जीता मुकाबला..
श्रीजा अकुला ने पेरिस ओलंपिक की दमदार शुरुआत की है और पहला मैच एकतरफा अंदाज में जीता है। श्रीजा ने स्वीडन की क्रिस्टिना को सीधे गेमों में 4-0 से मात दी। उन्होंने 11-4, 11-9, 11-7, 11-8 से मैच अपने नाम किया।
Table Tennis: श्रीजा अकुला ने दिखाया दम..
श्रीजा अकुला ने शानदार खेल दिखाया है और पांच गेम के बाद वह 3-0 से आगे हैं। क्रिस्टिना भी उन्हें अच्छी टक्कर दे रही हैं। ये मैच बेहद रोमांचक हो रहा है।
Shooting: रमिता फाइनल में..
10 मीटर एयर राइफल विमंस इवेंट में भारत के लिए खुशखबरी आई है। रमिता जिंदल ने शानदार वापसी करते हुए फाइनल मे ंजगह बना ली है। क्वालिफिकेशन में वह 631.5 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहकर फाइनल में कदम रखने में सफल रही। वहीं इलावेनिल 10वें स्थान पर रहीं और इसलिए फाइनल में नहीं पहुंच सकीं।
Rowing: बलराज ने रचा इतिहास..
रोइंग (नौकायन) ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने मेंस स्कल्स इवेंट के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। हीट मे ंबाहर होने के बाद बलराज ने रेपचाज में खेलने का मौका मिला और वह अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहे।
Badminton: पीवी सिंधु ने जीता पहला मैच..
पीवी सिंधु ने पहला मैच अपने नाम कर लिया है। उन्होंने मालदीव की खिलाड़ी को सीधे गेमों में 21-9, 21-6 से मात दी।
Courtesy : jagran
Edited by k.s thakur...
Post a Comment