Daksum accident: दक्षिण कश्मीर के डक्सुम में खाई में गिरा वाहन, 5 बच्चों समेत 8 की मौत...

Daksum accident: दक्षिण कश्मीर के डक्सुम में खाई में गिरा वाहन, 5 बच्चों समेत 8 की मौत...


नेशनल डेस्क:  दक्षिण कश्मीर के डक्सुम में एक वाहन के खाई में गिरने से 5 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई है। Iटना दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के डक्सुम इलाके में हुई है। यह घटना तब हुई जब एक वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।

              Ad..


लारनू के तहसीलदार सैयद मुइज़ कादरी ने कहा कि एक टीम को मौके पर भेजा गया है।  लगभग 8 लोगों के मारे जाने की आशंका है, जिसमें 5 बच्चे शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि पंजीकरण संख्या जेके03एच 9017 नाम का एक वाहन सूमो अपना नियंत्रण खो बैठा और डकसुम के पास सड़क से नीचे लुढ़क गया।  

पुलिस के अनुसार, वे जिस टाटा सूमो से यात्रा कर रहे थे, वह डकसुम के पास नियंत्रण खो बैठी और सड़क से नीचे लुढ़क गई। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों में पांच बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं और वे किश्तवाड़ से आ रहे थे।






Courtesy : Punjab Kesari

Edited by k.s thakur...




Post a Comment

Previous Post Next Post