घर से संभलकर निकलें...कांग्रेस के प्रदर्शन से रायपुर में आज यह रूट रहेगा बंद, कई जगह जाम लगने के आसार...

घर से संभलकर निकलें...कांग्रेस के प्रदर्शन से रायपुर में आज यह रूट रहेगा बंद, कई जगह जाम लगने के आसार...


कांग्रेस के विधानसभा घेराव को देखते हुए विधानसभा जाने वाले प्रमुख मार्गों पर पांच लेयर की बैरिकेडिंग की जा रही है, चूंकि घेराव प्रदर्शन में प्रदेशभर से हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता रायपुर पहुंचेंगे। ऐसे में पुलिस प्रशासन अभी से अपनी पूरी तैयारी में जुट गई है, ताकि प्रदर्शन के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो।

           Ad..


रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में बढ़ते अपराधों और कानून व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव करने जा रही है। इसे लेकर पुलिस और जिला प्रशासन ने दो दिन पहले ही तैयारियां शुरू कर दी है। पंडरी से विधानसभा जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग की जा रही है। इस कारण ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

शहर की कई प्रमुख मार्गों पर लोगों को घंटों ट्रैफिक जाम में फंसना पड़ा। पंडरी से अंवतिबाई चौक की ओर जाने वाले रास्ते में एक एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही। बाद में किसी तरह उसे आगे जाने का रास्ता मिला। सोमवार देर शाम तक एक किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लगी रही। इस दौरान जाम में फंसे दोपहिया और कार चालक परेशान होते रहे।

पांच लेयर की होगी बैरिकेडिंग..


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस के विधानसभा घेराव को देखते हुए विधानसभा जाने वाले प्रमुख मार्गों पर पांच लेयर की बैरिकेडिंग की जा रही है, चूंकि घेराव प्रदर्शन में प्रदेशभर से हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता रायपुर पहुंचेंगे। ऐसे में पुलिस प्रशासन अभी से अपनी पूरी तैयारी में जुट गई है, ताकि प्रदर्शन के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो।

यातायात डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि पंडरी से विधानसभा जाने वाले रास्ते में बैरिकेडिंग की जा रही है। मंगलवार से काम और तेज हो जाएगा। पंडरी से अवंति बाई चौक वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया जाएगा, ताकि कोई भी प्रदर्शनकारी विधानसभा की ओर न जा सके।

पैर पसार रहे गैंगस्टर..

बैज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि छह महीने की भाजपा सरकार में प्रदेश की कानून-व्यवस्था खस्ताहाल हो गई है। अंतरराज्यीय गैंगस्टर राज्य में पैर पसारने लगे हैं। राज्य में दुष्कर्म, लूट, चाकूबाजी, चेन स्नैचिंग, गुंडागर्दी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।










Courtesy : naidunia
Edited by k.s thakur...








Post a Comment

Previous Post Next Post