Jammu Terrorist Attack: पुंछ में पांच जवान बलिदान होने के बाद एक्शन में सेना, आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान तेज...
एजेंसी, राजौरी। Jammu Terrorist Attack जम्मू में बीते दिन आतंकियों के हमले में पांच जवान बलिदान हो गए। आतंकियों ने पुंछ के डेरा गली के जंगल में टोपा पीर क्षेत्र से गुजर रहे जवानों के वाहनों पर हमला बोला था, जिसमें दो जवान घायल भी हो गए थे।
Ad..
इस बीच आज सुरक्षा बलों द्वारा राजौरी सेक्टर के डेरा गली के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।
Ad..
डेरा गली को चारों ओर से घेरा ..
सुरक्षा बलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए डेरा गली इलाके को चारों ओर से घेर लिया है।
Courtesy : jagran
Edited by k.s thakur...




Post a Comment