CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव ने लगाई झाड़ू, बोले- उज्जैन को स्वच्छता में बनाएंगे नंबर एक...
उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन के अटल अनुभूति उद्यान आयोजित स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए झाड़ू लगाई। सीएम ने उज्जैन भी स्वच्छता में नंबर-1 बनाने की बात कहते हुए लोगों को स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया।
Ad..
सीएम ने कहा कि स्वच्छता में इंदौर से आगे निकलते हुए उज्जैन को नंबर एक बनाना है। इस दौरान सीएम यादव ने पौधारोपण भी किया। उज्जैन में अखिल भारतीय कालिदास समारोह एवं हस्तशिल्प मेले का भी शुभारंभ किया।
Ad..
सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज उज्जैन स्थित अटल अनुभूति उद्यान में आयोजित स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में सहभागिता कर नागरिकों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया एवं श्रमदान किया।
सीएम ने आगे लिखा, देश का सबसे स्वच्छ शहर है साथ ही अब हमारा प्रयास रहेगा कि उज्जैन भी स्वच्छता में नंबर-1 बने। किसी भी क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा ही हमें सबसे आगे लेकर जाती है और इसलिए हम आगे बढ़ने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
Like and subscribe our channel through this link below 👇
https://www.youtube.com/@odishachroniclenews?sub_confirmation=1
Courtesy : naidunia
Edited by k.s thakur...




Post a Comment