Bilaspur News:खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन,11 वाहनों की बनाई जब्ती...
Bilaspur news:बिलासपुर। खनिज अमला बिलासपुर द्वारा बीते पांच दिनों से खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। कोनी, रतनपुर, मस्तुरी, सिरगिट्टी एवं बिलासपुर क्षेत्रों में सतत निरीक्षण कर अवैध खनिज परिवहन कर रहे कुल 11 वाहनों को जब्त कर खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
Ad..
जब्त वाहनों में चार वाहनों में रेत, तीन वाहनों में चूनापत्थर (गिट्टी), दो वाहनों में कोयला, एक में मुरूम, एक में मिट्टी (ईट) का अवैध परिवहन किया जा रहा था। उक्त सभी वाहनों को कोनी, रतनपुर, हिरी, सिरगिट्टी थाना व खनिज जांच नाका लावर (मस्तूरी) में सुरक्षार्थ रखा गया है। जब्त वाहनों पर खनिज अधिनियम के प्रविधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।
Ad..
खनिज अमला द्वारा रेत उत्खनन हेतु प्रतिबंधित क्षेत्रों का भी सतत निरीक्षण किया जा रहा है। उक्त क्षेत्र से यदि अवैध रेत उत्खनन परिवहन के मामले दर्ज होने पर पुनः एफआइआर अथवा न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया जाएगा।
वसूले 80 हजार 200 रुपये ..
दोमुहानी क्षेत्र में प्राप्त सूचना के आधार पर अवैध मिट्टी उत्खनन के एक प्रकरण दर्ज कर 80 हजार 200 रुपये का जुर्माना ठोंका व राशि जमा भी कराई गई है। इसके अलावा शिकायत के आधार पर ग्राम मनपहरी एवं तेन्दुआ में स्वीकृत चूनापत्थर खदानों की जांच की गई।
जांच में दो पट्टेधारियों द्वारा खदान क्षेत्र में पट्टा अनुबंध की शर्तों एवं नियमों का उल्लंघन किया जाना पाया गया। नियमों एवं शर्तों का उल्लंघन किये जाने पर संबंधित पट्टेदारों पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
Courtesy : naidunia
Edited by k.s thakur...




Post a Comment