भारत में कोविड मामलों की संख्या बढ़ी, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 423 नए संक्रमण केस दर्ज किए...
नेशनल डेस्क: भारत में कोविड मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 423 ताजा संक्रमण दर्ज किए गए।
Ad..
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गुरुवार तक देश में कोविड-19 उप-संस्करण जेएन.1 के 22 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 21 मामले गोवा से और एक अन्य केरल से सामने आए हैं।
Ad..
सूत्रों ने कहा, गोवा में जेएन.1 वैरिएंट के मामलों का कोई समूह नहीं देखा गया है और सभी संक्रमित लोग बिना किसी जटिलता के ठीक हो गए हैं। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में 640 ताज़ा कोविड-19 संक्रमणों की वृद्धि देखी गई, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या एक दिन पहले के 2,997 से बढ़कर 3420 हो गई है।
Like and subscribe our channel through this link below 👇
https://www.youtube.com/@odishachroniclenews?sub_confirmation=1
Courtesy : Punjab kesari
Edited by k.s thakur...




Post a Comment