हाश्य कवि सम्मेलन में हजारों लोगों ने लगाए हसी के ठहाके...
ओडिशा बलांगीर जिला कांटाबांजी में मारवाड़ी युवामांच विकाश साखा के तरफ से स्थानीय बनमाली पैलेस में मंगलवार रात हाश्य कवि सम्मेलन का किया गया था आयोजन।इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर ओडिशा सरकार में मंत्री राजू भाई ढोलकिया, सम्मानित अतिथि राज्यसभा शांशद निरंजन बिशी, सम्मानित अतिथि कांटाबांजी नगरपाल बरियम सिंह सालूजा,मारवाड़ी युवामांच विकास साखा के राज्य अध्यक्ष नरेस अग्रवाल हुए थे सामिल।
वहीं कवियों में कानपुर से हेमंत पांडे, मध्यप्रदेश से सशिकान्त यादव, दिल्ली से प्रताप फौजदार, यूपी से संजय खामी, युपी से मनिका दुबे और खरियार रोड से रमेश जैन हुए थे सामिल। कवियों ने अपने कबिता और व्यंग से हजारों दर्शकों को हसाया।
आयोजन संस्थान मारवाड़ी युवा मंच विकाश साखा के अध्यक्ष अनूप जैन, संपादक पीयूष जिंदल, बिकी जैन,अखिल अग्रवाल, आकाश जैन, कैलाश जैन,बजरंग जिंदल,आसिष जैन और सदस्य के कोसिस से इस कार्यक्रम का आयोजन होपाय।
आजके टेंशन भरे दैनिक जीवन में कुछ समय हँसने के लिए भी लोगों को मौका नहीं मिलता। वहीं मारवाड़ी युवा मंच विकाश साखा की इस पहल को आम जनमानस में सराहा जारहा हैं।
Edited by k.s thakur...


Post a Comment