वॉट्सऐप के बाद अब इंस्टाग्राम में आई परेशानी, यूजर्स का दावा- कई अकाउंट एक साथ सस्पेंड...
नई दिल्ली. सोशल नेटवर्किंग ऐप इंस्टाग्राम में एक बार खामी आई है. कई यूजर्स का दावा है कि उनके अकाउंट अचानक सस्पेंड कर दिए गए हैं और उसका कारण भी नहीं बताया गया है.
द सन की एक खबर के मुताबिक इसका आसार बहुत अधिक लोगों पर नहीं हुआ है. सोशल मीडिया पर लोगों के संदेश से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये परेशानी इंस्टाग्राम के मुख्यालय से हुई है. एक अन्य समाचार वेबसाइट मेल ऑनलाइन ने भी इसे रिपोर्ट किया है लेकिन उनका कहना है कि जब उन्होंने इंस्टाग्राम चलाया तो उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई.
लोगों ने क्या कहा
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, “मेरा अकाउंट बैन कर दिया गया, अब मैं इसके खिलाफ अपील भी नहीं कर सकता. ये केवल मेरे साथ नहीं हुआ है.” एक अन्य यूजर ने मजाक में लिखा, “जब भी वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम या फेसबुक में परेशानी आती है लोग ट्विटर पर चेक करते हैं.” इस आउटेज को डाउन डिटेक्टर पर भी डिटेक्ट किया गया है. हालांकि, इस परेशानी से जूझने वालों की संख्या केवल 4,000 दिख रही है.
हाल ही में वॉट्सऐप में आई थी खामी
25 अक्टूबर 2022 को मेटा के एक अन्य प्रोडक्ट वॉट्सऐप में खामी सामने आई थी. तब भारत समेत में कई देशों में वॉट्सऐप ने काम करना बंद कर दिया था. लोग किसी को मेसेज नहीं भेज पा रहे थे. वहीं, वॉट्सऐप वेब लोगों के कंप्यूटर से लॉग-आउट हो गया था. इस परेशानी करीब डेढ़ घंटे बाद निजात पाया गया था. तब भी ट्विटर पर वॉट्सऐप यूजर्स की बाढ़ आ गई थी और इस घटना पर जमकर मीम बने थे.
(Courtesy : news18)
Edited by k.s thakur...


Post a Comment