UN की बैठक में बेनकाब हुआ पाकिस्तान, आतंकी का सुनाया गया ऑडियो टेप...

UN की बैठक में बेनकाब हुआ पाकिस्तान, आतंकी का सुनाया गया ऑडियो टेप...

पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने आतंकवाद पर बेनकाब हो गया है. मुंबई में UN की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा सबूत सामने आया है. यूएन की बैठक में पाकिस्तानी आतंकी का ऑडियो टेप सुनाया गया.

इसमें आतंकी को सुना जा सकता है. बैठक में सुनाया गया ऑडियो टेप आतंकी साजिद मीर का बताया जा रहा है. ऑडियो टेप में आतंकी अपने साथी को फायर करने के लिए कह रहा है. आतंकी ने कहा कि-जहां पर आपको मूवमेंट नजर आती है, कोई भी बंदा छत पर नजर आता है, उसको फायर ठोको. मुझे पता नहीं यहां क्या हो रहा है.








(Courtesy : tv9 bharatvarsh)

Edited by k.s thakur...

Post a Comment

Previous Post Next Post