ग्रामीण विकाश विभाग के घोटाले के विषय को लेकर आप ने सौपा जिलापाल को ज्ञापन..
बलांगीर जिला कांटाबांजी निर्वाचन मंडली अंतर्गत प्रधानमंत्री सड़क योजना में व्यापक घोटालों के विषय को लेकर आम आदमी पार्टी के तरफ से जिलापाल को सौंपा गया ज्ञापक। सूचना अनुसार ग्रामीण विकाश विभाग(RD) टिटिलागढ़ डिवीज़न अंतर्गत तुरेकेला, मुरिबाहाल, बांगोमुण्डा,टिटिलागढ़ प्रखंड अंतर्गत प्रधानमंत्री सड़क योजना के मेन्टेनेन्स काम निम्न मान होने की सूचना। टिटिलागढ़ प्रखंड पीडब्लूडी रोड रास्ते का छतापटा गाओं से बरिपदर, मुरिबाहाल से गुल्मी। बांगोमुण्डा प्रखंड अंतर्गत ख़ैरा से पीपल मुंडा। मुरिबाहाल प्रखंड अंतर्गत कुंभारी से चौलसुखा आदि अनेक रास्ते के काम में लंबाई,चौड़ाई,मोटाई और काम में उपयोग किये गए सामग्रीयां निम्नमान होने की सूचना। इसी लिए इसकी सही जांच की जाने की मांग।
दूसरी तरफ 5-टी स्कूलों में रूपांतरण काम में भी बड़ा घोटाला होने के साथ खराब क्वालिटी की सामग्रियों का उपयोग किये जाने का आरोप। जिसकी खोज पड़ताल कर आरोपियों के खिलाप सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन पत्र जिलापाल को सौपा गया है और कहा गया है कि अगर आनेवाले दिनों में सही तरीके से उचित खोज पड़ताल और कार्यानुष्ठान ग्रहण नही की गई तो आम आदमी पार्टी के तरफ से आंदोलन की चेतावनी दी गई है। इस अवसर पर "आप" के जिला अध्यक्ष आसिष पांडे,कांटाबांजी निर्वाचन मंडली अध्यक्ष सुरथ बेहेरा,अमन बेहेरा,बिष्णु पूंजी,जग्गयेश्वर नाग और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Edited by k.s thakur..


Post a Comment