UP Election 2022 Phase 7 Voting LIVE: उत्तर प्रदेश में सातवें चरण का मतदान खत्म, पांच बजे तक 54.18 वोटिंग..

UP Election 2022 Phase 7 Voting LIVE: उत्तर प्रदेश में सातवें चरण का मतदान खत्म, पांच बजे तक 54.18 वोटिंग..

UP Election 2022 Phase 7 Live News सातवें चरण के मतदान में नौ जिलों की 54 विधानसभा सीट के मतदाता काफी जोश में थे। चंदौली के साथ मऊ और मीरजापुर में शाम के समय जमकर वोट पड़े हैं। इससे लगता है कुल प्रतिशत 2017 का आंकड़ा पार कर सकता है।

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए मतदान सोमवार को समाप्त हो गया है। सातवें चरण में आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के नौ जिलों के 54 जिलों में पांच बजे तक 54.18 प्रतिशत मतदान हो गया था। छह बजे तक पोलिंग बूथ में पहुंचे मतदाताओं को वोट डालने दिया जाएगा। इसके साथ ही अब सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में 61.24 प्रतिशत मतदान हुआ था। 

UP Election Phase 7 Voting Live (लाइव यूपी चुनाव चरण 7 मतदान 2022)

शाम को पांच बजे तक बढ़ा जोश नौ जिलों में 54.18 प्रतिशत मतदान : उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 के सातवें तथा अंतिम चरण में पूर्वांचल के नौ जिलों के 54 विधनासभा क्षेत्र में शाम को पांच बजे तक 54.18 प्रतिशत मतदान हो गया था। पूर्वी उत्तर प्रेदश के मतदाता काफी उत्साहित हैं। पांच बजे तक चंदौली जिले ने अपनी बढ़त बरकरार रखी था, जबकि वाराणसी ने भी 50 प्रतिशत का आंकड़ा पार कर लिया था। पांच बजे तक आजमगढ़ में 52.34, भदोही में 54.26, चंदौली में 59.59 प्रतिशत, गाजीपुर में 53.67, जौनपुर में 53.55, मऊ में 55.04, मीरजापुर में 54.93, सोनभद्र में 56.95 और वाराणसी में 52.79 प्रतिशत मतदान हो गया था।

तीन बजे तक चंदौली में सर्वाधिक मतदान, वाराणसी में मतदाता सुस्त : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सातवें तथा अंतिम चरण के मतदान का दौर भी अंतिम चरण में है। दोपहर में तीन बजे तक मतदाताओं का उत्साह भी वोट के प्रतिशत के साथ बढ़ रहा था। नौ जिलों की 54 सीटों पर तीन बजे तक 46.40 प्रतिशत मतदान हो गया था। चंदौली ने एक बजे तक जो बढ़त बना ली थी, उसको तीन बजे तक भी बरकरार रखा। चंदौली में सर्वाधिक 50.75 प्रतिशत मतदान हो गया था जबकि सबसे कम वोट पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पड़े थे। यहां 43.90 प्रतिशत मतदान हो सका था। तीन बजे तक आजमगढ़ में 46.40, भदोही में 45.25, चंदौली में 50.75, गाजीपुर में 45.56, जौनपुर में 47.18, मऊ में 46.86, मीरजापुर में 44.66, सोनभद्र में 49.82 और वाराणसी में 43.90 प्रतिशत मतदान हो गया था।

एक बजे तक 35.51 प्रतिशत मतदान, चंदौली में द‍िखा उत्‍साह : उत्तर प्रदेश विधनासभा चुनाव के सातवें तथा अंतिम चरण में एक बजे तक कुल 35.51 प्रतिशत मतदान हो चुका है। नौ जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्र में चंदौली के मतदाताओं का उत्साह काफी बढ़ा है। चंदौली में एक बजे तक 38.43 प्रत‍िशत मतदान हो चुका है। मऊ में 37.08 प्रतिशत मतदान हो गया था जबकि गाजीपुर में 33.71 प्रत‍िशत वोट‍िंग हुई है। आगमगढ़ में 34.63, भदोही में 35.59, जौनपुर में 35.81, मीरजापुर में 38.10, सोनभद्र में 35.87 तथा वाराणसी में 33.62 प्रतिशत मतदान हो गया था।





(Courtesy : jagran)

Edited by k.s thakur..

Post a Comment

Previous Post Next Post