Russia Ukraine War Live: आज स्लोवाकिया के कोसिसे से 370 छात्रों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना होंगी दो उड़ानें, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दी जानकारी..

Russia Ukraine War Live: आज स्लोवाकिया के कोसिसे से 370 छात्रों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना होंगी दो उड़ानें, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दी जानकारी..

भारत सरकार के आपरेशन गंगा के तहत युद्धक्षेत्र में फंसे भारतीयों की निकासी लगातार जारी है। सरकार ने अपने चार मंत्रियों को विशेष दूत की भूमिका में यूक्रेन से लगे पड़ोसी देशों में भेजा है। ताकि वक्त रहते वहां से भारतीय नागरिकों की सुरक्षिक स्वदेश वापसी संभव हो सके।

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध का आज आठवां दिन है। भारत सरकार के आपरेशन गंगा के तहत युद्धक्षेत्र में फंसे भारतीयों की निकासी लगातार जारी है। सरकार ने अपने चार मंत्रियों को विशेष दूत की भूमिका में यूक्रेन से लगे पड़ोसी देशों में भेजा है। ताकि वक्त रहते वहां से भारतीय नागरिकों की सुरक्षिक स्वदेश वापसी संभव हो सके। इस मिशन पर यूक्रेन के पड़ोसी देश स्लोवाकिया से अपने नागरिकों की निकसी के लिए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को जिम्मेदारी सौंपी गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने रिजिजू के हवाले से बताया है कि, गुरूवार को 370 छात्रों के लेकर दो उड़ाने स्लोवाकिया के कोसिसे से दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

Russia Ukraine War Live Updates:

खार्कीव के बाहरी इलाके पिसोचिन से दो बसों के जरिए 56 भारतीय छात्र लवीव के लिए रवाना हुए हैं। यहां मिलिट्री स्कूल और एक हास्टल में करीब 800 भारतीय छात्रों को ठहराया गया है।

कोसिसे से दिल्ली के लिए रवाना होंगी दो उड़ाने..

भारतीयों की सुरक्षित निकसी के लिए सरकार ने विशेष दूत की भूमिका में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को स्लोवाकिया भेजा है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने रिजिजू के हवाले से बताया है कि, गुरूवार को 370 छात्रों के लेकर दो उड़ाने स्लोवाकिया के कोसिसे से दिल्ली के लिए रवाना होंगी।





(Courtesy : jagran)

Edited by k.s thakur..

Post a Comment

Previous Post Next Post