शाह ने कहा- हमारी सरकार के प्रति जनता ने दिखाया सकारात्‍मक रुख..

शाह ने कहा- हमारी सरकार के प्रति जनता ने दिखाया सकारात्‍मक रुख, नड्डा बोले- BJP शासित राज्‍यों में फ‍िर बनेगी हमारी सरकार..

भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि गोवा उत्तराखंड मणिपुर उत्तर प्रदेश की जनता ने हमें फिर से चुनने का निर्णय लिया है। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार के प्रति जनता ने सकारात्‍मक रुख दिखाया है।

यूपी में शनिवार को अंतिम चरण का चुनाव प्रचार समाप्‍त होने के साथ ही भाजपा ने पांच राज्‍यों में पूरी ताकत से जुटे अपने कार्यकर्ताओं की सराहना की और उन्‍हें धन्‍यवाद दिया। भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जिन चार राज्‍यों में हमारी सरकारें थीं वहां की जनता ने एकबार फ‍िर भारतीय जनता पार्टी को ही चुनने का निर्णय लिया है। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में यह अपनी तरह का अनूठा चुनाव अभियान रहा है। पांचों राज्‍यों में पीएम मोदी के प्रति जनता का सकारात्‍मक रुख दिखाई दिया है।  

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP chief JP Nadda) ने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने जिस तरह से गरीबों, पीड़ित, वंचित और शोषितों का सशक्तिकरण किया है उसका सकारात्मक असर हमें इन चुनाव अभियानों में नजर आया है। चुनाव अभियानों के दौरान हमें केंद्र सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जनता का सकारात्मक रवैया देखने को मिला है।







(Courtesy : jagran)

Edited by k.s thakur..


Post a Comment

Previous Post Next Post